संदेश

हिंदी कहानी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई हिंदी कहानी : मुफ्त के फूल

चित्र
एक शाम मैं फूल लेने बाज़ार गया, अक्सर 2-3 दिन में एक बार चले जाया करता हूँ | मैं हमेशा एक ही दुकान से फूल लेता हूँ क्योंकि वहाँ अलग-अलग प्रकार के फूल सही क़ीमत में मिल जाया करते हैं | उस दिन मैने ऐसा ही किया, उस दुक़ान से फूल लिये और कुछ छोटे मोटे समान लेने के लिये आगे बढ़ गया | शाम का समय था अंधेरा हो चला था स्ट्रीट लाइट्स जला दी गयी थी | थोड़ा आगे बढ़ा था की मेरी नज़र एक फूल बेचती हुई बुज़ुर्ग महिला  पर पड़ी, वो एक स्ट्रीट लाइट के नीचे बोरा बिछा कर फूल बेच रही थी | उसके पास बहुत थोड़े से ही फूल थे | प्लास्टिक की छोटी थैलियों में फूल भर कर उसने सामने रख दिये थे, कुल चार ही थैलियां थी | वैसे तो मैं ने फूल खरीद लिये थे पर मुझे उस महिला पर दया आयी | मैं ने सोचा इस महिला से एक थैली फूल खरीद कर उसका कुछ भला कर दिया जाये | मैं उसके पास पहुँचा और उससे पूछा "अम्मा फूल कैसे दिये ? "  "10 रुपये की एक थैली है" मैं ने कहा "ठीक है एक थैली दे दो " यह कह कर मैं ने दस रुपये निकले और उस महिला को दे दिये |    मेरे मन में ये संतोष था क...