संदेश

hindi kavita लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना पर एक कविता

सूने रास्ते सूनी गलियां सूने सूने उपवन है  सूने मंदिर सूने मस्जिद सूने सूने आंगन है  किन्तु केवल कुछ दिनों के लिये ये सूनापन है  सर्वोपरि है घर में रहना अनमोल हर जीवन है  लड़ना ही है तो अपनों से क्यों? अपनों के लिये लड़ना होगा  धन, अन्न, दवा, परिश्रम का महादान करना होगा  भूखों की भूख, दुखियो का दुख इस विकट समय हरना होगा  अल्लाह, ईश्वर सब देवो का अब आवाहन करना होगा  ये कर्म भूमि ये देव भूमि जो भारत वर्ष कहलाती है  ये वेद भूमि ये प्राण दायनी जीवन की ज्योत जलाती है  कोरोना से लड़ने वीरों, तुम्हे ये मात्रभूमि बुलाती है  इसकी रक्षा ही परम धर्म है ये भूमि माँ कहलाती है आओ मिलकर हम इस महामारी पर वार करें  सम्मान करें उन वीरों को जो कोरोना संहार करे कठिनाई के दरिया को दृढ़ निश्चय ही से पार करें  दूरी तन की तन से हो पर मन से सबको प्यार करें आपका अश्क़ जगदलपुरी 

हम आलोचना करेंगे

लूट गये है बाज़ार हम आलोचना करेंगे ठप पड़े है व्यापार हम आलोचना करेंगे आज जो इधर है कल वो उधर होंगे गिरगिटों की है सरकार हम आलोचना करेंगे 5 साल लूटा हमने अब आपकी बारी है आप करना भ्रष्टाचार हम आलोचना करेंगे अपना चूल्हा जलता है ना बस इतना काफ़ी है फिर चाहे जल जाये संसार हम आलोचना करेंगे घोटालों का मौसम है ये काले धन की वर्षा होगी जनता करेगी हाहाकार तो हम आलोचना करेंगे नई दुल्हन की तरह रखा है ध्यान विधायकों का बिक जाये जो कोई गद्दार हम आलोचना करेंगे 'अश्क़' अब झोपड़ियों की भी क़ीमत लाखों में है और नेता जी होटल में 5 स्टार हम आलोचना करेंगे

ज़हर बह रहा है

ज़हर बह रहा है पानी में हवा में नवजात ज़हर पी रहे है माँ के स्तनों से खेतोँ में अब आग ही आग है हवा में अब स्मॉग ही स्मॉग है नदी में अब झाग ही झाग है आओ आवाहन करें इसी झाग में डूब मरे ~ अश्क़ जगदलपुरी

क्या - एक ग़ज़ल

चित्र
क्या तुम्हारा दिल भी बहुत भारी है क्या तुम्हे भी इश्क़ की बीमारी है क्या नज़रे मिलते ही झुक जाती है क्या उसकी आँखों मे भी बेकरारी है क्या उसकी गली मे रोज़ जाते हो क्या मार खाने की तैयारी है क्या उसके ख़याल मे गुज़रता है सारा दिन क्या तुम्हारी नौकरी सरकारी है क्या कुछ ना कह पाये आज भी उस से क्या कहने को बातें भी बहुत सारी है क्या ख्वाब सारे उसी के आते है क्या नींद मे भी जुस्तजू जारी है क्या दुनिया मे लाना ही एक काम था तेरा क्या उसके आगे भी कोई ज़िम्मेदारी है क्या बेच दी ग़ज़ल चंद सिक्कों की खातिर क्या 'अश्क़' की यही खुद्दारी है ~अश्क़ जगदलपुरी 

Zaruri hai - Nazm on Life

चित्र
                 ज़रूरी है  पानी को बहते रहना ज़रूरी है कहानी को कहते रहना ज़रूरी है  हाल जो कुछ भी हो आदमी का ज़िन्दगी को जीते रहना ज़रूरी है बुढ़ापा आगया तो क्या मर जाये हम तुम्हारे सिवा अब किधर जाये दवा बेअसर मालूम हो तब भी दवा को पीते  रहना ज़रूरी है आदमी को जानवर से कम प्यार दिया धीरे धीरे तुमने उसे मार दिया नमक लिए फिरते है लोग आँखों मे जख्म को सीते रहना ज़रूरी है पुरानी बातों को कब तक याद रखे अपने घरोंदे को क्यूँ बर्बाद रखे कल जो आएगा उसकी ख़ुशी की खातिर जो बीत गया उसे बीते रहना ज़रूरी है अश्क़ जगदलपुरी 

Chidiya - A peom for daughters

चित्र
                चिड़िया पल भर में रोती पल भर में वो हसती है मेरे घर में एक नन्ही चिड़िया बसती है एक उसकी मुस्कान ही तो है जिसके आगे ये सारी दुनिया सस्ती है घर मेरा अब घर जैसा नहीं लगता लगता है जैसे कोई खिलोनो की बस्ती है ठुमकती इठलाती नाचती मचलती भी मेरे आंगन में घटा छम छम कर के बरसती है लगता है ऐसा जैसे सारी दुनिया सिमट गयी 'अश्क़' जब मुझको वो नन्ही बाँहों में कसती है अश्क़ जगदलपुरी