संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaun Elia - Top 20 Shayari

चित्र
 1.  जो गुज़ारी न जा सकी हम से हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है 2. अब मिरी कोई ज़िंदगी ही नहीं अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या 3. यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे 4. मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं 5. बहुत नज़दीक आती जा रही हो बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या 6. यूँ जो तकता है आसमान को तू कोई रहता है आसमान में क्या 7. क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं 8. एक ही तो हवस रही है हमें अपनी हालत तबाह की जाए 9. वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे 10. किस लिए देखती हो आईना तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो 11. क्या सितम है कि अब तिरी सूरत ग़ौर करने पे याद आती है 12. इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैं ने 13. अपने सब यार काम कर रहे हैं और हम हैं कि नाम कर रहे हैं 14. हमारी ही तमन्ना क्यूँ करो तुम तुम्हारी ही तमन्ना ...