हिन्दू मुसलमान
क्या खुदा ने ही ये इंसान बनाया है?
मुझे हिन्दू तुम्हे मुस्लमान बनाया है?
अगर ऐसा होता, तो चाँद तारे भी मज़हबी होते
वो भी आपस में लड़ते वहा भी दंगे होते
अगर ऐसा होता, तो जानवरों का भी धर्म होता
बकरी और भेड़ों का खूब झगड़ा होता
अगर ऐसा होता, तो पेड़ो की भी जाती होती
तितली कुछ फूलों को कभी भी ना छूती
अगर ऐसा होता, तो मछलिया भी इतराती
पानी में भी वो अपना अलग बसेरा बनाती
मगर ऐसा नहीं है, मगर ऐसा नहीं है !
मैं भी सही नहीं हूँ तू भी सही नहीं है !
तो आओ अब हम पहले अच्छे इंसान बने
फिर गर ज़रूरत हो तो हिन्दू बने मुस्लमान बने
~अश्क़ जगदलपुरी