इस ब्लॉग पर अश्क़ जगदलपुरी द्वारा लिखी गयी रचनाएं प्रकाशित होती है | In this blog you can read latest writings of Ashq Jagdalpuri.You can write to us - Ashqjagdalpuri@gmail.com
गिरगिट
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
मैं गिरगिट
मेरा विशिष्ट गुण है
प्रतिवेश अनुसार
"रंग बदलना"
पर हे मानव
तुम जब रंग बदलते हो
किसी भी प्रतिवेश में
कोई भी रंग धारण करते हो
मैं गिरगिट होकर भी
ये कभी ना कर पाउँगा,
इसीलिए हे मानव
मैं तुम्हे शाष्टांग दंडवत
प्रणाम करता हूँ |
तेशे बग़ैर मर न सका कोहकन 'असद' सरगश्ता-ए-ख़ुमार-ए-रुसूम-ओ-क़ुयूद था मिर्ज़ा ग़ालिब के इस शे'र के पीछे एक कहानी छुपी है | आइये पहले इसका शाब्दिक अर्थ जान लेते है - तेशे का अर्थ होता ह...
पापा ऑफिस से आये तो माँ को भूल गयी प्यार हुआ तो माँ बाप को भूल गयी शादी हुई तो सहेलियों को भूल गयी बच्चे हुए तो पति को भूल गयी बच्चे बड़े हुए तो मुझको भूल गये मैं बूढ़ी हुई तो दुनि...
सुना है हवा ख़राब है दिल्ली मे बाकि सब ला जवाब है दिल्ली मे इतनी सिक्योरिटी और इतना ताम झाम कहा के नवाब है दिल्ली मे पतझड़ के मौसम मे झड़ते ही नहीं ऐसे कई गुलाब है दिल्ली मे एक कु...