हमको अब आदत सी हो गयी है -अश्क़ जगदलपुरी

हमको अब आदत सी हो गयी है
रास्तो पे गड्ढों की, शराब के अड्डों की,
पानी के कमी की, आखों मे नमी की,
बिजली के आभाव की, स्वार्थी स्वभाव की
संतो के जेल की, नेताओं के बेल की
हमको अब आदत सी हो गयी है,
शादी पे दहेज़ की, अपनों से परहेज की
एसिड से जलने की कलियों को मसलने की
फ़ौजी विधवाओं की आतंक के आकाओं की
कूड़ेदान मे बच्चियों की और पंखे से लटकी रस्सियों की
हमको अब आदत सी हो गयी है
देरी से चलती रेलों की भरी हुई जेलों की
लोगों से लदी बसों की कटी हुई नसों की
मिग 21 के गिरने की जांबाज़ों के मरने की
बढ़ते प्रदुषण की और सियासी आरक्षण की
हमको अब आदत सी हो गयी है
शहीद होते जवानों की टूटते अरमानों की
बदबूदार नालों की सरकारी घोटालों की
डूबते शहरों की हवस भरे चेहरों की
बाबुओं के घमंड की और नेताओं के पाखंड की
हमको अब तो आदत सी हो गयी है
देश विरोधी नारों की, लम्बी लम्बी कतारों की
हिन्दू मुस्लिम दंगों की खादी मे भुजंगो की
दशकों चलते मुकदमों की मिडिल क्लास के सदमों की
दोपहर मे आराम की और टाट के निचे राम की
हमको अब आदत सी हो गयी है
~अश्क़ जगदलपुरी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिरीन फरहाद और ग़ालिब

नारी

दिल्ली में - नज़्म